जन्म : मदरौनी, भागलपुर (बिहार) । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली से हिन्दी साहित्य में एम.ए. और एम. फिल.। सम्प्रति : सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस सेवा में अतिरिक्त उपायुक्त पद पर कार्यरत। पूर्व राष्ट्रपति श्री के. आर. नारायणन, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और वर्तमान राष्ट्रपति महामहिम प्रतिभा पाटिल के निजी सुरक्षा अधिकारी रहे। छात्रसंघ, साहित्य, रंगकर्म और ललित कला में सक्रिय प्रतिभागिता। देश-विदेश में चित्रकला प्रदर्शनियों में भागीदारी। ललित कला अकादेमी के राष्ट्रीय पुरस्कार (सम्माननीय उल्लेख) से सम्मानित— 1994-95। ललित कला अकादेमी काउंसिल में सरकार के मनोनीत सदस्य रहे। संस्कृत, इतिहास और साहित्य में गहरी अभिरुचि। ‘विश्वामित्र’ प्रथम प्रकाशित उपन्यास।