"हरीश चन्द्र पाण्डे जन्म : दिसम्बर 1952, उत्तराखंड के सदीगाँव में। शिक्षा : वाणिज्य में स्नातकोत्तर। प्रकाशित कृतियाँ : कविता— 'कुछ भी मिथ्या नहीं है’, 'एक बुरुँश कहीं खिलता है’, 'भूमिकाएँ $खत्म नहीं होतीं’। बाल कथा-संग्रह—'संकट का साथी’। कुछ कविताओं के अनुवाद अँग्रेजी, बांग्ला, ओडिय़ा, पंजाबी आदि में प्रकाशित। कुछेक कहानियाँ व लेख भी पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। सम्मान : 'कुछ भी मिथ्या नहीं है’के लिए वर्ष 1995 का 'सोमदत्त सम्मान’, 'एक बुरुँश कहीं खिलता है’के लिए उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान का 'सर्जना पुरस्कार’ (1999), 'केदार सम्मान’ (2001) तथा 'ऋतुराज सम्मान’ (2004), 'भूमिकाएँ $खत्म नहीं होतीं’हेतु वर्ष 2006 का 'कविवर हरिनारायण व्यास’सम्मान। सम्प्रति : भारतीय लेखा तथा लेखा परीक्षा विभाग के इलाहाबाद स्थित महालेखाकार कार्यालय में कार्यरत। "