"दिनेश कुमार शुक्ल हिन्दी के प्रतिष्ठिïत कवि। जन्म : वर्ष 1950 में नर्वल ग्राम, जि़ला कानपुर (उ.प्र.) में। शिक्षा : एम.एस-सी., डी. फिल. ($िफजि़क्स), इलाहाबाद विश्वविद्यालय। प्रकाशित रचनाएँ : कविता-संग्रह—'समयचक्र’ (1997), 'कभी तो खुलें कपाट’ (1999), 'नया अनहद’ (2001), 'कथा कहो कविता’ (2005), 'ललमुनिया की दुनिया’ (2008), 'आखर अरथ’ (2009) और प्रस्तुत कृति 'समुद्र में नदी’ (2011)। काव्यानुवाद— पाब्लो नेरूदा की कविताएँ (1989)। कुछ आलोचनात्मक गद्य, समीक्षाएँ, टिप्पणियाँ और निबन्ध। "