"नईम कवि, मूर्तिकार और शिक्षाविद्। जन्म : 1 अप्रैल, 1935, ग्राम-$फतेहपुर (हटा), दमोह (मध्य प्रदेश) शिक्षा : हिन्दी साहित्य में एम.ए.। प्रकाशित कृतियाँ : 'पथराई आँखें’ (कविता, $गज़ल, सॉनेट्स तथा गीत), 'बातों ही बातों में’ (कुछ चुने हुए गीत), 'पहला दिन मेरे आषाढ़ का’ (गीत-संकलन), 'लिख सकूँ तो—’ (गीत और कुछ काष्ठïशिल्पों की छायाकृतियाँ)। पुरस्कार-सम्मान : म.प्र. साहित्य परिषद से 'दुष्यन्त कुमार पुरस्कार’, 'मधुबन’भोपाल द्वारा 'श्रेष्ठï कला आचार्य पुरस्कार’, उ.प्र. हिन्दी संस्थान द्वारा 'साहित्य भूषण सम्मान’तथा देश की अन्यान्य कला-संस्थाओं से पुरस्कार और सम्मान प्राप्त। देहावसान : 9 अप्रैल, 2009। "