जन्म : 1 सितम्बर 1926, बोरुन्दा, जोधपुर। शिक्षा : जैतारण (पाली), बाड़मेर और जसवन्त कॉलेज, जोधपुर में। प्रकाशन : ‘बाताँ री फुलवाड़ी’ (राजस्थानी में 13 खंडों में), ‘अलेखूँ हिटलर (राजस्थानी कहानी-संग्रह), ‘दुविधा व अन्य कहानियाँ’, ‘उलझन’, ‘सपनप्रिया’, ‘उजाले के मुसाहिब’ (कहानी-संग्रह); ‘त्रिवेणी’ (तीन उपन्यासिकाएँ); ‘उषा’ (कविता-संग्रह), ‘रूँख’ (विविधा)श् ‘राजस्थानी-हिन्दी कहावत कोश’, ‘विजयदान देथा रचना संचयन’ आदि। अनेक कहानियाँ हिन्दी, अंग्रेजी आदि भाषाओं में अनूदित. प्रेरणा, परम्परा, वाणी, रूपम, लोक संस्कृति पत्रिकाओं का सम्पादन। राजस्थानी लोकगीत (6 भाग) का संकलन-सम्पादन. साहित्य अकादेमी पुरस्कार, भारतीय भाषा परिषद् पुरस्कार, नाहर पुरस्कार, कथा पुरस्कार आदि से सम्मानित.