जन्म : 1 अप्रैल 1933। प्रमुख प्रकाशित कृतियाँ : ‘अपना पोस्टर’, ‘दोगले सपने’ (कहानी-संग्रह); ‘तालमेल’, ‘विडंबना’, ‘दिल को मला करे’ (उपन्यास); ‘आकाश विभाजित है’, ‘समय है परिपक्व’, ‘अनुभव की बात कबीर कहै’ (कविता-संग्रह); ‘अन्त की शुरुआत’, ‘खामोश’ (नाटक); ‘प्रसाद का समय’, ‘काल से होड़ लेता शमशेर’, ‘नागार्जुन : एक लम्बी जिरह’, ‘मेरे दौर के कवि’, ‘युद्धकांड के कवि त्रिलोचन’ (आलोचना); ‘अग्निसेतु’, ‘मुक्तिबोध की आत्मकथा’, ‘समय साम्यवादी’, ‘कबीर की डायरी’ (विविध)। अनेक पुस्तकों का सम्पादन। बीस वर्ष तक ‘सर्वनाम’ पत्रिका का सम्पादन। स्कॉटलैंड, अमेरिका और पेरिस की यात्राएँ। सम्प्रति : स्वतन्त्र लेखन।