जन्म : 15 मई, 1963, कानपुर (उत्तर प्रदेश)। शिक्षा : एम. एस-सी. (गढ़वाल विश्वविद्यालय)। प्रकाशित कृतियाँ : ‘परिवर्तन’ (उपन्यास); देश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में पचास से अधिक कहानियाँ, लेख, कविताएँ व साक्षात्कार प्रकाशित। कई अनुवाद कार्य भी प्रकाशित। पुरस्कार-सम्मान : ‘इंडियन कल्चरल एसोसियेशन कोपेनहेगन’ से ‘प्रेमचन्द पुरस्कार’सहित देश की अन्यान्य संस्थाओं से पुरस्कृत-सम्मानित। सम्प्रति : होरशोल्म इंटरनेशनल स्कूल, डेनमार्क में अध्यापन।