जन्म : 25 दिसम्बर, 1956। शिक्षा : स्तनाक, गढ़वाल विश्वविद्यालय, देहरादून। कृतियाँ : ‘लोग/हाशिए पर’, ‘आदमीखोर’, ‘मुहिम’, ‘विचित्र देश की प्रेमकथा’, ‘जो मारे जाएँगे’, ‘उस रात की गन्ध’ और ‘नींद के बाहर’ (कहानी-संग्रह); ‘समय एक शब्द भर नहीं’, ‘हलाहल’ और ‘गुजर क्यों नहीं जाता’ (उपन्यास); ‘रूबरू’, ‘अन्तर्यात्रा’ (साक्षात्कार)। पुरस्कार : लगभग एक दर्जन। पत्रकारिता : 1981 से आज तक।