जन्म : 30 जनवरी, 1949। शिक्षा : एम.ए. (हिन्दी) । प्रकाशित कृतियाँ : ‘अलग अलग दिशाएँ’, ‘जोसफ चला गया’, ‘शहर गवाह है’, ‘उसकी ज़मीन’, ‘पिताजी चुप रहते हैं’, ‘इक्कीस कहानियाँ’, ‘शिकारगाह’, ‘सेवानगर कहाँ है’ तथा ‘मुसाफिरखाना’ (कहानी-संग्रह); ‘गली नम्बर तेरह’, ‘अस्तित्व तथा दिल्ली दरवाज़ा’ (उपन्यास); ‘धूप के हस्ताक्षर’, ‘आँखों में आसमान’, ‘इस मुश्किल वक्त में’ तथा ‘गुफ्तगू अवाम से है’ (गज़ल-संग्रह); ‘दरार से झाँकती रोशनी’ (कविता-संग्रह); ‘हिन्दी गज़ल की विकास यात्रा’ (आलोचना)। सम्मान : राजस्थान पत्रिका द्वारा सर्वश्रेष्ठ कथा पुरस्कार, हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत।