जन्म : 28 नवम्बर, 1950। शिक्षा : मुख्य रूप से बनारस और इलाहाबाद में। 1971 में अँग्रेज़ी साहित्य में एम.ए.। 1975 से भारतीय पुलिस सेवा के सदस्य। प्रकाशन : पाँच उपन्यास— ‘घर’, ‘शहर में कफ्र्यू’, ‘किस्सा लोकतन्त्र’, ‘तबादला’, ‘प्रेम की भूतकथा’ (उपन्यास); ‘एक छात्र नेता का योजनामचा’ (व्यंग्य), ‘कम्बेटिंग कम्यूनल कान्फ्लिक्ट’ (शोध); ‘भारतीय पुलिस और साम्प्रदायिक दंगे’ (साम्प्रदायिक दंगों पर शोध)। कमतियाँ अँग्रेज़ी, उर्दू,पंजाबी, बांग्ला, मराठी और कन्नड़ में अनूदित। सम्पादन : ‘कथा-साहित्य के सौ बरस’, हिन्दी की महत्त्वपूर्ण पत्रिका ‘वर्तमान साहित्य’ का 20 वर्षों तक सम्पादन। सम्मान : ‘इन्दु शर्मा अन्तरराष्टरीय कथा सम्मान’ (लन्दन), ‘उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा सम्मानित ‘सफदर हाशमी सम्मान’।