जन्म : 1940 ई., बिहारीगंज, मधेपुरा, बिहार। शिक्षा : एम.ए. (अर्थशास्त्र)। प्रकाशित कृतियाँ : ‘गवाह गैरहाजिर’, ‘जीबछ का बेटा बुद्ध’, ‘शीर्षक’, ‘चिरंजीव’, ‘दाह’, ‘माँ’, ‘पलटनिया’ (उपन्यास); ‘मैं नहिं माखन खायो’, ‘मर गया दीपनाथ’, ‘हिंगवा घाट में पानी रे!’, ‘जंग’, ‘दुखिया दास कबीर’, ‘किताब में लिखा है’, ‘नकबेसर कागा ले भागा’, ‘तर्पण’, ‘आघातपुष्प’(कहानी-संग्रह); ‘शृंगार’, ‘सिंहासन’ (नाटक); ‘आज कौन दिन है?’, ‘जबान की बन्दिश’, ‘शिकस्त’, ‘त्राहिमाम्’ (एकांकी )। अन्य : राष्टï्रीय फिल्म विकास निगम द्वारा ‘गवाह गैरहाजिर’उपन्यास पर ‘रुई का बोझ’ शीर्षक से फिल्म निर्मित, दूरदर्शन द्वारा‘हिंगवा घाट में पानी रे!’ कहानी का फिल्मांकन एवं प्रसारण। पुरस्कार तथा सम्मान : रामबृक्ष बेनीपुरी सम्मान, बनारसी प्रसाद भोजपुरी सम्मान, आनन्द सागर कथाक्रम सम्मान, बिहार राष्टï्रभाषा परिषद् द्वारा साहित्य साधना सम्मान।