डॉ. नरेन्द्र कोहली 6 जनवरी, 1940, स्यालकोट (पाकिस्तान) में जन्म। आरम्भिक शिक्षा जमशेदपुर में। 1963 में दिल्ली विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य में एम.ए. तथा 1970 में पी-एच.डी.। 1963 से 1995 तक दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों में प्राध्यापन कार्य। क्षमा करना जीजी, पुनरारम्भ, आतंक, साथ सहा गया दुख, प्रीति-कथा, जंगल की कहानी, अभ्युदय, अभिज्ञान, महासमर, तोड़ो कारा तोड़ो, आत्मदान आदि तेरह उपन्यास; मेरे मुहल्ले के फूल, आत्मा की पवित्रता, एक और लाल तिकोन, पाँच ऐब्सर्ड उपन्यास, जगाने का अपराध, आश्रितों का विद्रोह, आधुनिक लड़की की पीड़ा आदि दस व्यंग्य-संग्रह; परिणति, कहानी का अभाव, दृष्टिïदेश में एकाएक, नमक का कैदी, निचले फ्लैट में, संचित भूख आदि आठ कहानी-संग्रह; शम्बूक की हत्या, हत्यारे, निर्णय रुका हुआ, गारे की दीवार आदि सात नाटक; नेपथ्य, माजरा क्या है?, जहाँ है धर्म वहीं है जय आदि चार निबन्ध-संग्रह; प्रेमचन्द के साहित्य सिद्धान्त, हिन्दी उपन्यास : सृजन और सिद्धान्त आदि शोध-समीक्षा ग्रन्थ। संस्मरण और बाल-साहित्य पर भी अनेक रचनाएँ। अनेक कृतियों का विभिन्न भारतीय भाषाओं व अँग्रेजी में अनुवाद। 'राज्य साहित्य पुरस्कार’ (उ.प्र.), 'उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान पुरस्कार’ (उ.प्र.), 'कामिल बुल्के पुरस्कार’ (बिहार सरकार), हिन्दी अकादेमी दिल्ली से 'शलाका सम्मान’ (1995-56) आदि से अलंकृत।