जन्म : 1939 में ग्राम होलीपुरा, जिला आगरा, (उ.प्र.)। प्रारम्भिक शिक्षा ग्वालियर, इन्दौर तथा जबलपुर में। 1962 इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से राजनीतिशासत्र में एम.ए. तथा 1967 में डी फिल.। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत दीर्घ सेवा के उपरान्त 2001 में राजनीतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष पद से अवकाश। प्रमुख रचनाएँ : 'महाभारती’ (द्रौपदी के व्यक्तित्व पर आधारित उपन्यास), 'वैजयन्ती’ (श्रीकृष्ण के जीवन-दर्शन पर आधारित वृहद्ï उपन्यास), 'तनया’ (ययाति-पुत्री माधवी पर आधारित उपन्यास); 'वैदेही के राम’ (सीता-परित्याग तथा उससे फलित राम की पीड़ा पर आधारित खंड-काव्य), 'अटपटे बैन’ (व्यंग्य-संग्रह) और प्रस्तुत कृति 'अम्बा नहीं, मैं भीष्मा!’। 1989 में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा, 1993 में मध्य प्रदेश साहित्य परिषद द्वारा तथा 1998 में पुन: उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित।