Author Overview

"अनूप अशेष जन्म : 7 अप्रैल 1945, ग्राम सोनारा, सतना (म.प्र)। शिक्षा : एम.ए. (हिन्दी साहित्य)। प्रकाशित कृतियाँ : 'लौट आयेंगे सगुन-पंछी’, 'वह मेरे गाँव की हँसी थी’, 'हम अपनी खबरों की भीतर’, 'सफर नंगे-पाँव का’, 'आदिम देहों के अरण्य में घर’, 'इन बसंत मोड़ों पर’ (नवगीत-संग्रह), 'बांघव-राग’, 'दुपहर’, 'महॉकन्तार मा उपनहें’ (बघेली नवगीत-संग्रह), 'अन्धी-यात्रा में’ (काव्य-नाटक) तथा 'माण्डवी-कथा’ (प्रबन्ध-काव्य)। डॉ. शम्भुनाथ ङ्क्षसह सम्पादित 'नवगीत दशक-2’, 'नवगीत अद्र्धशती’तथा डॉ. बलदेव बंशी सम्पादित 'काली कविताएँ’एवं '$गज़ल दुष्यन्त के बाद-3’में संकलित कवि। सन् 1971 से धर्मयुग, दिनमान, साप्ताहिक हिन्दुस्तान, कादम्बिनी, रविवार, नया प्रतीक, गगनांचल, साक्षात्कार, माध्यम, वागर्थ, नया ज्ञानोदय, सांध्य मित्रा, समकालीन भारतीय साहित्य, पाखी, कथाक्रम, वसुधा, पहल, वर्तमान साहित्य, दस्तावेज, सेतु, समावर्तन, अकार आदि प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में नवगीतों का निरन्तर प्रकाशन। "

Other Books By Anoop Ashesh