".संतोष दीक्षित जन्म : 10 सितम्बर 1959, ग्राम लालूचक, भागलपुर, बिहार। शिक्षा : भागलपुर, पटना एवं राँची में। अन्य प्रकाशन : 1994-95 से कथा क्षेत्र में लगातार सक्रिय। देश की शीर्षस्थ पत्रिकाओं में कहानियाँ प्रकाशित, चॢचत एवं विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनुदित। 'आखेट’(1997), 'शहर में लछमिनियाँ’ (2001), 'ललस’(2004) एवं 'ईश्वर का जासूस’ (2008)’प्रकाशित। इसके अतिरिक्त तीन व्यंग्य संग्रह एवं व्यंग्य-कहानियों का एक संग्रह 'बुलडोजर और दीमक’। पहला उपन्यास 'केलिडोस्कोप’ 2010 में प्रकाशित। सम्पादन : बिहार के कथाकारों पर केन्द्रित एक कथा-संग्रह 'कथा बिहार’का सम्पादन। सम्प्रति : बिहार पशुपालन सेवा के पदाधिकारी। सर्वथा एक पठनीय पुस्तक। "