Author Overview

"उमा शंकर चौधरी जन्म : 1 मार्च, 1978, को खगडिय़ा बिहार में। समकालीन पीढ़ी में कविता और कहानी दोनों विधाओं में समान अधिकार के साथ लेखन। प्रमुख कृतियाँ : 'कहते हैं तब शहंशाह सो रहे थे’, 'वे तुमसे पूछेंगे डर का रंग’, 'चूँकि सवाल कभी खत्म नहीं होते’ (कविता-संग्रह); 'अयोध्या बाबू सनक गए हैं’, 'कट टु दिल्ली और अन्य कहानियाँ’ (कहानी-संग्रह); 'विमर्श में कबीर’, 'दलित विमर्श कुछ मुद्दे कुछ सवाल’ (आलोचना)। सम्पादन : हाशिये की वैचारिकी, हिस्सेदारी के प्रश्न-प्रतिप्रश्न, हिन्दी की श्रेष्ठ कहानियाँ (1990-2000)। सम्मान : 'साहित्य अकादमी युवा सम्मान’, 'भारतीय ज्ञानपीठ का नवलेखन पुरस्कार’, 'रमाकान्त स्मृति कहानी पुरस्कार’, 'अंकुर मिश्र स्मृति कविता पुरस्कार’। कविताओं और कहानियों का बांग्ला, ओडिय़ा, राजस्थानी, उर्दू, पंजाबी और मराठी में अनुवाद। 'म्हणेतेव्हाराजाधिराज झोपेत होते’ (कहते हैं तब शहंशाह सो रहे थे’का साहित्य अकादमी द्वारा मराठी अनुवाद), कविता संग्रह कहते हैं तब शहंशाह सो रहे थे का साहित्य अकादमी द्वारा पंजाबी में अनुवाद शीघ्र प्रकाश्य। कविताएँ केरल विश्वविद्यालय और शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय कलाडी के पाठ्यक्रम में शामिल। कहानियाँ विभिन्न महत्त्वपूर्ण शृंखलाओं—'श्रेष्ठ हिन्दी कहानियाँ (2000-2010)’, 'हिन्दी की क्लासिक कहानियाँ’, 'हिन्दी कहानी का युवा परिदृश्य’, 'शीर्षक कहानियाँ’में शामिल। कहानी 'अयोध्याबाबू सनक गए हैं’पर प्रसिद्ध रंगकर्मी देवेन्द्रराज अंकुर द्वारा एनएसडी सहित देश की विभिन्न जगहों पर पच्चीस से अधिक नाट्य प्रस्तुतियाँ। सम्पर्क : जे-8 महानदी एक्सटेंशन, इग्नू, मैदानगढ़ी, नयी दिल्ली-110 068 मो. : 09810229111 ई-मेल : ह्वद्वह्यद्धड्डठ्ठद्मड्डह्म्ष्द्धस्रञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व "

Other Books By Uma Shankar Choudhary