हिंदी जगत के प्रख्यात व्यंगकार, कथाकार एवं लेखक. जन्म. 22 अगस्त 1924. शिक्षा. एम.ए. तक. कुछ वर्ष अध्यापन-कार्य किया मगर 'मुदर्रिसी में मन रमा नहीं. और तब लम्बे समय तक अनवरत स्वतंत्र लेखन. लेखन. 'जैसे उनके दिन फिरे', 'हँसते हैं रोते है', ' तब की बात', (कथा संग्रह), 'तट की खोज', 'ज्वाला और जल' (लघु उपन्यास), 'रानी नागफनी की कहानी', (व्यंग उपन्यास)' भूत के पाँव पीछे' (निबंध संग्रह) ' सदाचार का ताबीज', 'प्रेमचंद के फटे जूते' (व्यंग संग्रह) इत्यादि. देहावसान 10 अगस्त, 1995.