जन्म :13-12-1973 [कवि और आलोचक] अब तक सात कविता-संग्रह-पहला क़दम शब्दों के झुरमुट, पृथ्वी पर एक जगह, जैसे कोई सुनता हो मुझे, दन्तकथा और अन्य कविताएँ, खाँटी कठिन कठोर अति, मुश्किल वक्तों के निशां (स्त्री संसार की कविताएँ) प्रकाशित। ऐसी ही किसी जगह लाता है प्रेम (पहाड़ की कविताएँ-चयन : हरीशचन्द्र पांडेय)। तीन आलोचना पुस्तकें `लिखत-पढ़त’, `शानी का संसार’ और `कई उम्रों की कविता’। पुरस्कार : अंकुर मिश्र पुरस्कार 2004, लक्ष्मण प्रसाद मंडलोई सम्मान 2009 और वागीश्वरी पुरस्कार।