जन्म : 25 मार्च 1972 भिलाई (छ.ग.) में। शिक्षा : एम.ए. हिन्दी, पी-एच.डी.। प्रकाशन : `मौजूदा हालात को देखते हुए’, `सहसा कुछ नहीं होता’, `उत्सव की समाप्ति के बाद’ (कविता-संग्रह), `प्रसंगवश’(आलोचना), `शब्द’ (कहानी-संग्रह), `राष्ट्रभाषा का सवाल’, `क्रान्तिकारियों का जीवन दर्शन’, `श्रृंखला के अन्तर्गत 3 पुस्तिकाएँ।`डाँ’ रामविलास शर्मा : जनपक्षधरता की वैचारिकी’ (सम्पादन)। समकालीन कविता में उल्लेखनीय योगदान के लिए `सूत्र सम्मान’ 2007। `लक्ष्मण प्रसाद मंडलोई सम्मान’ 2011।