बक्सर, बिहार के एक गाँव हरनाथपुर में जन्म (7 अप्रैल 1979)। प्रारम्भिक शिक्षा गाँव में ही। प्रेसिडेंसी कॉलेज से स्नातकोत्तर, बीएड, कलकत्ता विश्वविद्यालय में शोधरत। देश की लगभग सभी पत्र-पत्रिकाओं में कविता, कहानी, समीक्षा, लेख आदि का प्रकाशन। सम्मान : सांस्कृतिक पुनॢनर्माण मिशन की ओर से काव्य लेखन के लिए युवा शिखर सम्मान, भारतीय ज्ञानपीठ का नवलेखन पुरस्कार, सूत्र सम्मान, भारतीय भाषा परिषद का युवा पुरस्कार, राजीव गाँधी एक्सिलेंट अवार्ड। कृतियाँ : हम बचे रहेंगे, एक देश और मरे हुए लोग (कविता-संग्रह), अधूरे अन्त की शुरुआत (कहानी-संग्रह), कैनवास पर प्रेम (उपन्यास)। 2004-2005 के वागर्थ के नवलेखन अंक की कहानियाँ राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित। देश के विभिन्न शहरों में कहानी व कविता पाठ। कोलकाता में रहनवारी।