जन्म : 1951, सक्ती (छत्तीसगढ़)। शिक्षा : एम.ए. बी.जे. (प्राविण्य सूची में)। चार सरकारी नौकरियों में लगभग 27 वर्ष, राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पत्र-पत्रिकाओं में रिपोर्टर से लेकर सम्पादक तक की कार्ययात्रा में लगभग 15 वर्ष। कृतियाँ : 'सड़क नम्बर तीस’, 'घर बुनते हुए’, 'कोई नाम न दो’, 'अँधेरा समुद्र’ (कहानी-संग्रह); 'अक्षरों की नाव’, 'ऊँचाइयों वाला बौनापन’ (कविता-संग्रह); 'मुखौटे’ (पुरस्कृत नाटक); 'अभिशप्त दाम्पत्य’ (लघु उपन्यास), 'कंज्यूगल कर्स’ (अँग्रेज़ी में), 'फक्कडऩामा’, 'आ जा मेरी गाड़़ी में बैठ जा’ (व्यंग्य संग्रह)। छत्तीसगढ़ तथा नक्सलवाद पर दो पुस्तिकाएँ। आकाशवाणी, दूरदर्शन दिल्ली-भोपाल-रायपुर से प्रसारण। सम्प्रति : दैनिक जनसत्ता रायपुर सम्पादक के पद से मुक्त होकर फिलहाल अध्यक्ष,माधवराव सप्रे पत्रकारिता शोधपीठ, रायपुर।