जन्म : 15 अगस्त, 1959, पौढ़ी गढ़वाल के पिनानी नामक गाँव में।प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा गाँव में हुई, तत्पश्चात् हरिद्वार में उच्च शिक्षा प्राप्त की। शुरू से ही साहित्य, पत्रकारिता व राजनीति में रुचि। प्रकाशन : ‘समर्पण’, ‘मुझे विधाता बनना है’, ‘जीवन पथ में’, ‘मातृभूमि के लिए’, ‘प्रतीक्षा’ और ‘संघर्ष जारी है’ (कविता संग्रह); ‘रोशनी एक किरण’, ‘भीड़ साक्षी है’, ‘विपदा जीवित है’, ‘खड़े हुए प्रश्न’ और ‘टूटते दायरे’ (कहानी संग्रह); ‘पहाड़ से ऊँचा’, ‘बीरा’, ‘शक्तिरूपा’ और ‘पल्लवी’ (उपन्यास)। रचनाएँ तमिल, तेलुगु, मराठी सहित जर्मन तथा अँग्रेजी में अनूदित। सम्प्रति : मुख्यमन्त्री, उत्तराखंड तथा ‘सीमान्त वार्ता’ के प्रधान सम्पादक।